Sunday, 17 May 2020

Best Hindi Status

Checkout the collection of best hindi status in one line for whatsapp. Make your whatsapp and facebook profile amazing then use these best hindi status provide by 123hindistatus.com . Don’t copy other person’s status if you liked it, Why copy when you can get best latest statuses daily at our website 123hindistatus.com. Set a status, come back and update from our ever expanding list of best hindi status.
best-status-in-hindi


  • शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता

  • तू मुझे कहीं लिख कर रखले , तेरी बातों से मैं निकलता जा रहा हूँ

  • कुछ तारीखें बीतती नहीं, तमाम साल गुज़रने के बाद भी




  • नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी , माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं

  • झूठी बात पर जो वाह करेंगे , बाद में वही तुम्हें तबाह करेंगे

  • काश शब्दों में ब्यान हो जाए जो गुज़रती है दिल पर

  • रुलाने वाले वही है जो कहते थे हँसते हुए बहुत अच्छे लगते हो

  • लक्ष्य सही होना चाहिए वरना काम तो दीमक भी करती है पर होता विनाश ही है उससे

  • प्यार होने के लिए खूबसूरत होना जरूरी नहीं सब कुछ खूबसूरत लगने लगता है जब प्यार हो जाता है




  • किताबें पढ़ते हुए सोचती हूँ , जो पढ़ा किताबों में उसको अपनाया कितना

  • फ़िज़ूल बातें को भुला कर रिश्ता निभाना चाहिए

  • ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प देखने वाले तो सिर्फ स्टेटस ही देखते है

  • साहिब आजकल ज़िंदा लोगों की चुगलियाँ और मरे लोगों की तारीफ होती है

  • धोखा खाने वाला इतना नहीं गवाता जितना धोखा देने वाला गवा लेता है

  • जो सामने ज़िक्र नहीं करते वो दिल ही दिल में बहुत फ़िक्र करते है

  • कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए, कमाने के चक्कर में…

  • उम्मीदें है तो ज़िन्दगी है…




  • कोई पढ़ाता नही फिर भी सबक याद रहता है…..हर एक परिंदे को अपना पेड़ याद रहता है…..

  • एक वक़्त ऐसा भी आता है जब सब ठीक हो जाने के बाद भी मुस्कुराने का दिल नहीं करता …

  • जिससे हम नाराज़ होते हैं वो इंसान हमारे दिल और दिमाग दोनों में रहता है

  • हम विश्वास भी उन लोगों पर करते हैं, जिनका विश्वास दुनिया नहीं करती

  • उम्र शर्मिंदा हो जाए , इतने तजुर्बे दे दिए ज़िन्दगी ने

More best hindi status for whatsapp and facebook:


  • चलो थोड़ा सुकून से जिया जाए, जो दिल दुखाते हैं उनसे थोड़ा दूर रहा जाए

  • आप जितना कम बोलोगे लोग आपको उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे

  • बिना एक -दूसरे को चोट पहुँचाए चीजों को समाप्त कीजिए

  • ख्वाइशें कुछ यूँ भी अधूरी रही , पहले उम्र नहीं थी अब उम्र नहीं रही

  • कुछ कहने से पहले जरूर सोचिए, आपके शब्द किसी की खुशियों को खत्म कर सकते हैं।

  • रिश्ता क्या है ये जानने से अच्छा है इसमें कितना अपनापन है ये महसूस कीजिए

  • मेरी हिम्मत को कम मत आंको, मैं वो हूँ जो टूटे धागों को जोड़कर ख़्वाब बुन लेता हूँ

  • धुएँ ने भी ढूँढ लिया है अपना वजूद, पहले खुद को खो कर फिर हवा का होकर

  • बात इतनी मधुर रखो कि कभी खुद भी वापिस लेनी पड़े तो कड़वी ना लगे




  • शायरों से नज़दीकी रखोगे तो तबियत ठीक रहेगी, ये वो हकीम है, जो हर दर्द का इलाज़ लफ़्ज़ों से करते हैं

  • हमें बुरा न समझो जनाब हम दर्द लिखते है देते नहीं

  • होगी बहुत सी डिग्रियाँ तुम्हारे पास, छलकती आँखों को ना पढ़ सके तो अनपढ़ हो तुम

  • रिश्ता भले ही कोई भी हो, मजबूर नहीं मजबूत होना चाहिए

  • दुनिया में ऐसी कोई मुसीबत नहीं जो आपके मन से ज्यादा शक्तिशाली हो




  • रिश्ते शब्दों के मोहताज़ नहीं होने चाहिए अगर एक खामोश है तो दुसरे को आवाज़ देनी चाहिए…

  • हर किसी को हमेशा ये सोचना चाहिए , गलती चाहे किसी की भी हो पर रिश्ता तो अपना होता है

  • जो इंसान सबको ख़ुशी देता हो वो कभी कभी खुद ख़ुशी की वजह ढूँढता है

  • दिल वो है जो हज़ारों मरी हुई ख्वाइशों के नीचे दब कर भी धड़कता है

  • जो मन की तकलीफों को नहीं बता पता – उसे ही क्रोध सबसे अधिक आता है

  • सच बोलने से रिश्ते टूटते हैं और झूठ बोलने से मैं खुद




  • अच्छे इन्सान में एक बुरी बात होती है , वो सबको अच्छा समझ लेता है

  • बात कहने का अंदाज़ भी खूबसूरत होना चाहिए ताकि जवाब भी खूबसूरत मिले

  • आज भी हर समस्या का अंतिम हल माफ़ी ही है

  • सबूतों की ज़रुरत पड़ रही है , यकीनन दूरियां अब बढ़ रही है




  • जो कभी लिपट जाती थी मुझसे बादलों के गरज़ने पर , आज वो बादलों से भी ज्यादा गरजती है मुझपर

  • जहाँ रहेगा वहाँ रौशनी लुटाएगा , किसी चिराग़ का अपना मकान नहीं होता

  • हसरतें आज भी खत लिखती हैं मुझे, पर मैं अब पुराने पते पर नहीं रहता

  • कोई मेरा बुरा करे वो उसका कर्म , मैं किसी का बुरा ना करुँ ये मेरा धर्म

  • मौत सबको आती है पर जीना सबको नहीं आता




  • दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ , राख के नीचे अकसर आग दबी होती है

  • इलायची के दानों सा है मुकद्दर मेरा , महक उतनी ही बिखरी जितने पिस्ते गए

  • समय और समझ खुशकिस्मत वालों को ही इकठी मिलती है , वरना जब समय होता है तो समझ नहीं होती और जब समझ आती है तब समय नहीं होता

  • ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से, बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए

  • सामने जो है , उसे लोग बुरा कहता है और जो दिखाई नहीं देता लोग उसे खुदा कहता हैं

  • खेल जो भी खेलो दिमाग से खेलना जीत जाओगे …… दिल को बीच मे लाए तो हार जाओगे

The post Best Hindi Status appeared first on 123 Hindi Status.